सीनी के डांगरडीहा गांव में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन
1 केएसएन 4,5 : संकीर्तन में स्थापित राधा कृष्ण की प्रतिमा तथा संकीर्तन में पहुंचे विधायक दशरथ गागराईसंवाददातासीनी. सीनी के गांव डांगरडीहा में अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया है. संकीर्तन में मुरुप, बरडीह, महालीडीह, रायडीह, चिलकु व बांधडीह के कीर्तन दलों द्वारा राध कृष्ण के प्रेम रस पर आधारित भजन कीर्तन प्रस्तुत किये […]
1 केएसएन 4,5 : संकीर्तन में स्थापित राधा कृष्ण की प्रतिमा तथा संकीर्तन में पहुंचे विधायक दशरथ गागराईसंवाददातासीनी. सीनी के गांव डांगरडीहा में अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया है. संकीर्तन में मुरुप, बरडीह, महालीडीह, रायडीह, चिलकु व बांधडीह के कीर्तन दलों द्वारा राध कृष्ण के प्रेम रस पर आधारित भजन कीर्तन प्रस्तुत किये गये. संकीर्तन में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. संकीर्तन में राधा- कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. मौके पर दशरथ गागराई ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मनुष्य को अच्छा कर्म करने की शिक्षा दी है. उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपना कर्म करना चाहिए. श्री गागराई ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने से मन को असीम शांति मिलती है. मौके पर महतो, शैलेश साहू, दिलीप पति समेत अन्य मौजूद थे.