झाविमो: पंचायत प्रभारियों का हुआ मनोनयन
– पंचायत समितियों का पुनर्गठन किया जायेगा : सुशील खरसावां . झाविमो प्रखंड अध्यक्ष सुशील महतो ने जिला परिषद व पंचायत चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत बनाने की बातें कही है. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जायेगा. महतो ने बताया कि जल्द ही पंचायत समितियों का पुनर्गठन किया […]
– पंचायत समितियों का पुनर्गठन किया जायेगा : सुशील खरसावां . झाविमो प्रखंड अध्यक्ष सुशील महतो ने जिला परिषद व पंचायत चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत बनाने की बातें कही है. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जायेगा. महतो ने बताया कि जल्द ही पंचायत समितियों का पुनर्गठन किया जायेगा. इसके लिए उन्होंने पंचायत प्रभारियों के नाम का मनोनयन किया. जारी विज्ञप्ति के अनुसार बिटापुर पंचायत के लिए रथुराम महतो, चिलकु के लिए सोनाराम महतो, रिडींग के लिए सुकुमार मंगल सिंह हेंब्रम, हरिभंजा के लिए अजय कुमार महतो, बुरुडीह के लिए पांडुराम दिग्गी, सिमला के लिए कुष्टो चंद्र महतो, खरसावां के लिए जय शंकर ज्योतिषी व कृष्णापुर के लिए सुशील महतो को पंचायत प्रभारी मनोनित किया गया है. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि जल्द से जल्द पंचायत समिति का गठन करने को कहा गया है, ताकि नव गठित समिति को जिला में भेजा जा सके.