जेएमएम का उदासिन रवैया आदिवासी मुलवासी के साथ धोखा: सोनाराम
सरायकेला. डोमिसाइल जैसे अहम सवाल पर जेएमएम का उदासीन रवैया आदिवासी मुलवासी के साथ धोखा है. उक्त बातें आदिवासी सेंगेल अभियान के सोनाराम सोरेन ने कही. उन्होंने कहा कि डोमिसाइल के मामले पर कुछ लोग जान बूझ कर खतियान कि बात दोहरा कर यहां के तीन लाख आदिवासी मुलवासी को नौकरी से वंचित करना चाहते […]
सरायकेला. डोमिसाइल जैसे अहम सवाल पर जेएमएम का उदासीन रवैया आदिवासी मुलवासी के साथ धोखा है. उक्त बातें आदिवासी सेंगेल अभियान के सोनाराम सोरेन ने कही. उन्होंने कहा कि डोमिसाइल के मामले पर कुछ लोग जान बूझ कर खतियान कि बात दोहरा कर यहां के तीन लाख आदिवासी मुलवासी को नौकरी से वंचित करना चाहते हैं.