684 करोड़ की वार्षिक साख योजना का विमोचन

/रफोटो1एसेकेल7- विमोचन करतेसरायकेला. जिला समाहरणालय में वित्तीय वर्ष 2015-16 के वार्षिक साख योजना का विमोचन किया गया. उपविकास आयुक्त रेमंड केरकेट्टा , डीआरडीए डायरेक्टर दिलीप कुमार, डीटीओ नीलम लता, एलडीएम आरके सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा योजना का विमोचन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एलडीएम आरके सिन्हा ने कहा कि वित्तीय वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 7:02 PM

/रफोटो1एसेकेल7- विमोचन करतेसरायकेला. जिला समाहरणालय में वित्तीय वर्ष 2015-16 के वार्षिक साख योजना का विमोचन किया गया. उपविकास आयुक्त रेमंड केरकेट्टा , डीआरडीए डायरेक्टर दिलीप कुमार, डीटीओ नीलम लता, एलडीएम आरके सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा योजना का विमोचन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एलडीएम आरके सिन्हा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 684 करोड़ का ऋण वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से कृषि क्षेत्र में 238 करोड़, लघु उद्योग में 16 करोड़, ओपीएस में 35 करोड़, प्राथमिक क्षेत्र में 433 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version