चांडिल : हाथियों ने तोड़े आधा दर्जन मकान
चांडिल : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार की रात दो जंगली हाथियों ने ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु, कांकीटांड और लावा में जमकर उत्पात मचाया़ जंगली हाथियों ने आधा दर्जन मकानों को क्षतिग्रस्त किया और धान को अपना निवाला बनाया़ जानकारी के अनुसार दो की संख्या में जंगली हाथी मंगलवार की रात करीब दो बजे […]
चांडिल : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार की रात दो जंगली हाथियों ने ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु, कांकीटांड और लावा में जमकर उत्पात मचाया़ जंगली हाथियों ने आधा दर्जन मकानों को क्षतिग्रस्त किया और धान को अपना निवाला बनाया़
जानकारी के अनुसार दो की संख्या में जंगली हाथी मंगलवार की रात करीब दो बजे सीतु, कांकीटांड और लावा में एक के बाद एक कुल 6 मकानों को क्षतिग्रस्त किया़ हाथियों ने सितु के रामचंद्र दास, गादु गोप और हलदर दास के मकान को क्षतिग्रस्त किया. जंगली हाथियों ने कांकीटांड के छुटु गोप और लावा के मनोज दास के मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया़
हलदर का 2013 में भी टूटा था मकान: जंगली हाथियों के झुंड ने सितु के हलदर दास का मकान वर्ष 2013 में भी ध्वस्त किया था़ उस समय हुए क्षति की क्षतिपूर्ति वन विभाग के द्वारा उन्हें अब तक नहीं मिली है़ मकान तोड़े जाने के एक वर्ष बाद पुन: हाथियों ने हलदर दास के मकान को अपना निशाना बनाया़ हलदर दास ने कहा कि विभाग जंगली हाथियों की समस्या का निष्पादन अविलंब करें.