Loading election data...

बगैर अनुमति के तालाब की खुदाई पर लगी रोक

चांडिल : चांडिल के अंचल अधिकारी अनंत कुमार ने पुडीसिली में सरकारी तालाब की बगैर अनुमति के खुदाई कर मिट्टी ले जा रहे एक संवेदक को नोटिस जारी की है़ इस संबंध में अंचल अधिकारी ने बताया कि संवेदक के अलावा संबंधित मुखिया और उपमुखिया से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है़ जानकारी के अनुसार नहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2015 12:01 AM
चांडिल : चांडिल के अंचल अधिकारी अनंत कुमार ने पुडीसिली में सरकारी तालाब की बगैर अनुमति के खुदाई कर मिट्टी ले जा रहे एक संवेदक को नोटिस जारी की है़ इस संबंध में अंचल अधिकारी ने बताया कि संवेदक के अलावा संबंधित मुखिया और उपमुखिया से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है़
जानकारी के अनुसार नहर निर्माण का काम कर रहे एक संवेदक पुडीसिली थाना नंबर 328 के खाता नंबर 234, प्लॉट नंबर 354, 355, 360 एवं 361 में कुल रकवा 79 डिसमिल भूखंड पर स्थित सरकारी बांध की बगैर अनुमति के खुदाई कर रहा था़ तालाब की खुदाई कर रहा संवेदक तालाब के मिट्टी को ले जाकर नहर निर्माण कार्य के लिए उपयोग कर रहा था़
इसकी जानकारी मिलने पर चांडिल के अंचल अधिकारी अनंत कुमार ने स्थल पर जाकर संवेदक को खुदाई करने से रोका और बगैर अनुमति के सरकारी तालाब की खुदाई कर मिट्टी ले जाने पर नोटिस जारी की. उन्होंने कहा कि नोटिस का उचित जवाब नहीं मिलने पर संवेदक के खिलाफ नियमत: कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति का हनन नहीं होने दिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version