सरकार कर रही है उपेक्षा : पं गोपाल
सरायकेला : सरायकेला छऊ पर्व को राज्य सरकार जहां राज्य स्तरीय पर्व घोषित कर इसका आयोजन व्यापक रूप से कर रही है, वहीं छऊ की जननी सरायकेला में छऊ कलाकार उपेक्षित हैं. भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से नवाजे गये पं गोपाल प्रसाद दुबे ने राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन पर उपेक्षा करने का […]
सरायकेला : सरायकेला छऊ पर्व को राज्य सरकार जहां राज्य स्तरीय पर्व घोषित कर इसका आयोजन व्यापक रूप से कर रही है, वहीं छऊ की जननी सरायकेला में छऊ कलाकार उपेक्षित हैं.
भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से नवाजे गये पं गोपाल प्रसाद दुबे ने राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार इतनी बड़ी महोत्सव का आयोजन कर रही है, परंतु यहां के पद्मश्री अवार्डी कलाकारों कि कोई पूछ नहीं है. महोत्सव के आयोजन से लेकर कला के विकास में अब कोई जानकारी नहीं दिया जाता है.
राज्य सरकार उदासीन : श्री दुबे ने कहा कि सरायकेला छऊ एक मात्र कला है, जहां छह कलाकारों को पद्मश्री प्राप्त हुए हैं. परंतु सरकारी स्तर के कार्यक्रमों में किसी प्रकार की पूछ नहीं है. उन्होंने कहा कि छऊ के विकास को लेकर कई बार राज्य सरकार को अवगत कराया गया है, परंतु किसी प्रकार का रिस्पांस नहीं मिला है और न ही सरायकेला में सरकारी स्तर से आयोजित कार्यक्रम में बुलाया जाता है और न किसी प्रकार की राय ली जाती है.