मालवाहक ट्रेन का ज्वाइंट खुला
सीनी : सीनी महालीमरूप के बीच डाउन लाइन पर ट्रेन का ज्वाइंट टूटने के कारण ट्रेन दो भागों में बंट गयी. घटना सुबह पांच बज कर दस मिनट की है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार माल वाहक ट्रेन महालीमरूप से सीनी कि और आ रही थी. इसी बीच ट्रेन का ज्वाइंट खुल गया. […]
सीनी : सीनी महालीमरूप के बीच डाउन लाइन पर ट्रेन का ज्वाइंट टूटने के कारण ट्रेन दो भागों में बंट गयी. घटना सुबह पांच बज कर दस मिनट की है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार माल वाहक ट्रेन महालीमरूप से सीनी कि और आ रही थी. इसी बीच ट्रेन का ज्वाइंट खुल गया.
जिससे ट्रेन के कई बोगी वही रह गये, जबकि माल गाड़ी सीनी रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. बाद में चालक को पता चला कि ट्रेन का ज्वाइंट खुल गया है, तो इसकी जानकारी पहले स्टेशन प्रबंधक एबी राय को दी. फिर उनके प्रयास से वहां से डिब्बों को हटाया गया. पटरी में ही बोगी खड़ी रहने के कारण कई यात्री वाहन अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चले. खास कर आद्रा गोमो पैसेंजर ट्रेन, कुर्ला 29 डाउन, गीतांजली एक्सप्रेस, सीकेपी खड़गपुर एक्सप्रेस का लगभग दो घंटे विलंब से परिचालन हुआ.