सबको सच्ची न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता: इंद्रजीत

प्रतिनिधि, सरायकेलासमाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के साथ-साथ सबको सच्चा न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है, किसी को फंसाने या बचाने के लिए पुलिस मनगढ़ंत कहानी नहीं बनाती है.उक्त बातें जिला के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने न्यायालय परिसर के जिला सूचना भवन में बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही.श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, सरायकेलासमाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के साथ-साथ सबको सच्चा न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है, किसी को फंसाने या बचाने के लिए पुलिस मनगढ़ंत कहानी नहीं बनाती है.उक्त बातें जिला के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने न्यायालय परिसर के जिला सूचना भवन में बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही.श्री महथा ने कहा कि न्याय की प्रक्रिया में पुलिस व अधिवक्ता दो अलग-अलग धारा है, लेकिन न्याय संगत कार्य के लिए दोनों को एक होना पड़ेगा. अपने आप को विद्यार्थी मानते हुए एसपी ने कहा कि सबों के मार्गदर्शन व अनुभव का लाभ लेकर छोटी-छोटी गलती व अपराध पर नियंत्रण करने से अपने आप बड़े अपराध बंद हो जायेंगे. अधिवक्ताओं द्वारा दिये गये सुझाव पर ध्यान देने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों का निर्दोष लोगों की बेगुनाही साबित करने में बड़ा योगदान रहता है. जिसके लिए आप सबों के लिए मेरे दिल में बड़ी सम्मान है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ ने एसपी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार किसी एसपी का बार एसोसिएशन द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है.श्री रथ ने कहा कि अधिवक्ता व पुलिस न्याय के लिए एक दूसरे से लड़ते है. श्री रथ ने कहा कि पुलिस गलती से बचे,पुलिस की गलती को ही अधिवक्ता न्याय का आधार बनाकर लड़ते है. अधिवक्ता देवाशीष ज्योतिषी ने कहा कि पुलिस लॉ एंड ऑडर के अलावा राजस्व के क्षेत्र में हो रही नुकसान के भरपाई पर भी ध्यान दें. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अधिवक्ता केपी दुबे ने कहा कि पुलिस ईमानदारी के साथ तथ्यपरक संधान को बढ़ावा दें ताकि सभी को सकारात्मक न्याय मिल सके . इस मौके पर बार एसोसिएशन के मधुसूदन महापात्र समेत कई वरीय अधिवक्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version