कदमडीहा गांव में हरिनाम संकीर्तन शुरू
सरायकेला. प्रखंड के कदमडीहा गांव में श्री राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ शनिवार को शुरू हो गयी. तीन अप्रैल शुक्रवार को गंधाधिवास का कार्यक्रम किया गया. पांच अप्रैल रविवार को कंुजभंग के साथ संकीर्तन का समापन होगा. संकीर्तन में हरिनाम का जाप करने के लिए कई संकीर्तन मंडली पहुंच कर राधा गोविंद के नाम […]
सरायकेला. प्रखंड के कदमडीहा गांव में श्री राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ शनिवार को शुरू हो गयी. तीन अप्रैल शुक्रवार को गंधाधिवास का कार्यक्रम किया गया. पांच अप्रैल रविवार को कंुजभंग के साथ संकीर्तन का समापन होगा. संकीर्तन में हरिनाम का जाप करने के लिए कई संकीर्तन मंडली पहुंच कर राधा गोविंद के नाम का जाप कर रही हैं.