छऊ के रंग में रंगने लगा है सरायकेला-खरसावां
5केएसएन 2 : खरसावां के लोक नृत्य कला केंद्र के कलाकार कार्यक्रम को लेकर नृत्य का फाइनल अभ्यास करते संवाददाता, खरसावांसरायकेला के चैत्र पर्व को अब चार दिन शेष बचे हुए है. क्षेत्र के अखाड़ा चैत्र पर्व पर आयोजित होने वाली छऊ नृत्य की तैयारी में जुटे हुए हैं. अखाड़ों में कलाकारों की भीड़ जुट […]
5केएसएन 2 : खरसावां के लोक नृत्य कला केंद्र के कलाकार कार्यक्रम को लेकर नृत्य का फाइनल अभ्यास करते संवाददाता, खरसावांसरायकेला के चैत्र पर्व को अब चार दिन शेष बचे हुए है. क्षेत्र के अखाड़ा चैत्र पर्व पर आयोजित होने वाली छऊ नृत्य की तैयारी में जुटे हुए हैं. अखाड़ों में कलाकारों की भीड़ जुट रही है. मांदर व नगाड़ा के थाप पर अभ्यास जोरों पर चल रही है. खरसावां के लोक नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने चैत्र पर्व छऊ नृत्य कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर रविवार को नृत्य का फाइनल अभ्यास किया. इसे देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.