बड़ाबांबो : ट्रेन से गिर कर युवक की मौत

खरसावां/बडाबांबो. चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार पटना से दुर्ग आ रही साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में गेट के पास बैठ कर एक 25 वर्षीय युवक सफर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 6:04 PM

खरसावां/बडाबांबो. चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार पटना से दुर्ग आ रही साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में गेट के पास बैठ कर एक 25 वर्षीय युवक सफर कर रहा था. इसी दौरान अप लाइन पर पोल संख्या 301/32 के पास किसी तरह ट्रेन से फिसल कर गिर गया. ट्रेन से गिरने के दौरान युवक का हाथ का एक पंजा कट कर शेष शरीर से अलग हो गया. ट्रेन के जाने के बाद वहां कार्य कर रहे गैंग मेन ने घायल अवस्था में पड़े युवक को पानी पिलाया. इसके तुरंत बाद ही घायल युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृत युवक जिंस शर्ट व पैंट पहना हुआ था. मृत युवक के पास एक किताब मिला, जिस मैची गोप, ग्राम गुटूहातु (खूंटपानी) लिखा हुआ था. आमदा के जीआरपी व ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में कर लिया है. सोमवार को लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जायेगा. मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version