मेघा छात्रवृति योजना के लिए चयनित छात्रों का स्वागत
फोटो5 केएसएन 8 – छात्रवृत्ति के लिए चयनित मॉडल स्कूल के छात्रों का स्वागत करते शिक्षक.संवाददाता, खरसावांझारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची द्वारा आयोजित राज्य मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में प्रखंड के दस परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की है. इसमें खरसावां के मॉडल स्कूल के अमन हांसदा व मेनीला […]
फोटो5 केएसएन 8 – छात्रवृत्ति के लिए चयनित मॉडल स्कूल के छात्रों का स्वागत करते शिक्षक.संवाददाता, खरसावांझारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची द्वारा आयोजित राज्य मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में प्रखंड के दस परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की है. इसमें खरसावां के मॉडल स्कूल के अमन हांसदा व मेनीला हांसदा का चयन मेधा छात्रवृत्ति के लिए हुआ है. स्कूल परिसर में चयनित इन दोनों छात्रों को शिक्षकों ने पुष्प-गुच्छ देकर हौसला बढ़ाया.