शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की मांग तेज

प्रतिनिधि, सरायकेलाशारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय कोर्ट कंपाउंड में संजय महतो की अध्यक्षता में झारखंड शारीरिक प्रशिक्षित शिक्षक संघ की एक बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर संघ की ओर से ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, सरायकेलाशारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय कोर्ट कंपाउंड में संजय महतो की अध्यक्षता में झारखंड शारीरिक प्रशिक्षित शिक्षक संघ की एक बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर संघ की ओर से ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की जायेगी. संघ द्वारा कहा गया कि राज्य में शिक्षकों के 17,028 पदों के विरुद्ध मात्र 129 शिक्षक ही कार्यरत हैं. शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर संघ के प्रभात महतो, मदन मिश्रा, महेश्वर महतो, प्रभाकर महतो, संतोष महतो सुरेश महतो व वीरेंद्र कुमार समेत कई प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version