कुचाई : पत्थरों से लदा ट्रक व ट्रैक्टर जब्त
कुचाई . कुचाई पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र के सेरेंगदा गांव के मुटकु डुंगरी से अवैध पत्थर से लदे एक ट्रक व एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. कुचाई थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि इस संबंध में कुचाई थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ट्रैक्टर में नंबर प्लेट तक नहीं था. उन्होंने […]
कुचाई . कुचाई पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र के सेरेंगदा गांव के मुटकु डुंगरी से अवैध पत्थर से लदे एक ट्रक व एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. कुचाई थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि इस संबंध में कुचाई थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ट्रैक्टर में नंबर प्लेट तक नहीं था. उन्होंने बताया कि पुलिस उक्त ट्रैक्टर व ट्रक की जांच में जुट गयी है. श्री उरांव ने बताया कि उन्हें सेरेंगदा के मुटकु डुंगरी से अवैध रुप से पत्थर तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद उन्होंने छापेमारी कर यह कार्रवाई की.