विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
– सभी बीमारियों कि जड़ गंदगी है : सीएसफोटो7एसकेएल 7 व 8-उपस्थित सीएस, चिकित्सा पदाधिकारी व उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी एएनएमप्रतिनिधि, सरायकेला स्थानीय सदर अस्पताल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएस […]
– सभी बीमारियों कि जड़ गंदगी है : सीएसफोटो7एसकेएल 7 व 8-उपस्थित सीएस, चिकित्सा पदाधिकारी व उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी एएनएमप्रतिनिधि, सरायकेला स्थानीय सदर अस्पताल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएस बरवार ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस बार स्वच्छता का थीम दिया गया है. सीएस बरवार ने कहा कि सभी बीमारियों कि जड़ गंदगी है. अगर आप स्वच्छ रहेंगे तो बीमारियां अपने आप भागने लगेगी. उन्होंने कहा कि खान- पान में भी स्वच्छता का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने सिमडेगा जिला का उदाहरण देते हुए कहा कि बीमार पशु का मांस खाने से कई लोग बीमार हो गये थे, उनमें कई लोगों की मौत भी हुई थी. बीमार पशु से बैक्टीरिया शरीर में जाता है. जिससे विभिन्न प्रकार कि बीमारियां होती है. अस्पताल उपाधीक्षक डा प्रियरंजन ने कहा कि हम विभिन्न प्रकार के सब्जियों को खाते हैं परंतु उसमें भी बैक्टीरिया होते हैं. जो शरीर पर प्रतिकूल असर डालते हैं. सब्जी बनाने के पूर्व सब्जियों को कम से कम चार घंटे तक पानी में डुबो कर छोड़ देना चाहिए. कार्यक्रम को डीएलओ डा किरण चोपड़ा, डा जुझार मांझी, डा प्रदीप कुमार, डा बरियल मार्डी, डा खेलाराम हेंब्रम के अलावा अन्य ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन आरसीएच पदाधिकारी डा केके सहगल ने किया. मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी व एएनएम उपस्थित थे.
