चड़क पूजा के तहत माता झूमकेश्वरी की हुई पूजा- अर्चना
/रफोटो-7एसेकएल-3-पूजा अर्चना करतेसरायकेला. सरकारी स्तर से आयोजित चड़क पूजा के तहत माता झूमकेश्वरी स्थान पर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की गयी. कला केंद्र के सचिव सह एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने यजमान की भूमिका अदा किया और पूजा अर्चना की. निदेशक तपन पट्टनायक ने बताया कि चैत्र महोत्सव पर चड़क […]
/रफोटो-7एसेकएल-3-पूजा अर्चना करतेसरायकेला. सरकारी स्तर से आयोजित चड़क पूजा के तहत माता झूमकेश्वरी स्थान पर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की गयी. कला केंद्र के सचिव सह एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने यजमान की भूमिका अदा किया और पूजा अर्चना की. निदेशक तपन पट्टनायक ने बताया कि चैत्र महोत्सव पर चड़क पूजा का आयोजन किया जाता है. जिसमें विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा- अर्चना कर देवी देवताओं का आह्वान किया जाता है. इसी क्रम में मंगलवार को माता झूमकेश्वरी की पूजा अर्चना की गयी. पूजा के बाद भंडारा का आयोजन भी किया गया.