ग्रामीणों की मांग पर बीडीओ ने रोका उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य
/र7 केएसएन 8 : बीडीओ को ज्ञापन सौंपते रोलाहातु के ग्रामीण व झामुमो नेतासंवाददाता, कुचाई प्रखंड के रोलाहातु पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया लालमुनी कुमारी के नेतृत्व में बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर सुरसी में बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का विरोध किया. मुखिया ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति रोलाहातु […]
/र7 केएसएन 8 : बीडीओ को ज्ञापन सौंपते रोलाहातु के ग्रामीण व झामुमो नेतासंवाददाता, कुचाई प्रखंड के रोलाहातु पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया लालमुनी कुमारी के नेतृत्व में बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर सुरसी में बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का विरोध किया. मुखिया ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति रोलाहातु पंचायत के लिए की गयी है, परंतु ठेकेदार द्वारा इस भवन को बगैर किसी के अनुमति के मरांगहातु पंचायत के सुरसी में बनाया जा रहा है. क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ ग्रामीणों ने भी इसका विरोध करते हुए प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. रोलाहातु के ग्रामीणों के मांग का समर्थन करने के लिए झामुमो नेता पातर हेंब्रम, मांगीलाल महतो, जिला परिषद सदस्य एमलेन नाग, मान सिंह मुंडा, सत्येंद्र सिंह मुंडा, सोहन कुम्हार भी पहुंचे हुए थे. ग्रामीणों से वार्ता के पश्चात बीडीओ साइमन मरांडी ने पूरे मामले से जिला के उपायुक्त चंद्रशेखर को दूरभाष पर अवगत कराया. इसके पश्चात बीडीओ ने उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य रोक दिया है. ग्रामीणों ने रोलाहातु पंचायत के लिए स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण रोलाहातु पंचायत में ही करने की मांग की.