सरायकेला खरसावां में बदला मौसम का मिजाज
संवाददाता, खरसावां सरायकेला खरसावां जिला में सोमवार को देर शाम बारिश होने के बाद सूरज की गरमी का असर कुछ कम हुआ है. मंगलवार को भी 45 मिनट तक बारिश हुई. एमएफयू, दारीसाही द्वारा दी गयी मौसम के पूर्वानुमान सूचना के अनुसार अपने पांच दिनों तक आसमान में आंशिक बादल रहेंगे तथा कहीं कहीं गरज […]
संवाददाता, खरसावां सरायकेला खरसावां जिला में सोमवार को देर शाम बारिश होने के बाद सूरज की गरमी का असर कुछ कम हुआ है. मंगलवार को भी 45 मिनट तक बारिश हुई. एमएफयू, दारीसाही द्वारा दी गयी मौसम के पूर्वानुमान सूचना के अनुसार अपने पांच दिनों तक आसमान में आंशिक बादल रहेंगे तथा कहीं कहीं गरज के साथ बारिश भी हो सकती है.सापेक्ष आद्रता 20 से 85 फीसदी के बीच रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. बिजली की कटौती जारी खरसावां . खरसावां में बिजली की कटौती जारी है. सोमवार को शाम चार बजे से रात साढ़े ग्यारह बजे तक खरसावां में बिजली गुल रही. मंगलवार को भी यहीं स्थिति बनी रही. मंगलवार को सुबह आठ से नौ, दस से ग्यारह तथा दोपहर 12 बजे से देर शाम तक बिजली गुल रही. बिजली की कटौती के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.