पाठानमारा उवि में स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
/रफोटो7एसेकेल9-जागरूकता रैली निकालते बच्चेसरायकेला. प्रखंड के पाठानमारा उवि में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में रोग मुक्त समृद्ध भारत विषय पर स्कूली बच्चों को जानकारी दी गयी. कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक तरुण कुमार सिंह उपस्थित थे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में तंबाकू, अल्कोहल […]
/रफोटो7एसेकेल9-जागरूकता रैली निकालते बच्चेसरायकेला. प्रखंड के पाठानमारा उवि में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में रोग मुक्त समृद्ध भारत विषय पर स्कूली बच्चों को जानकारी दी गयी. कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक तरुण कुमार सिंह उपस्थित थे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में तंबाकू, अल्कोहल का त्याग करने, फास्ट फूड का बहिष्कार करने, स्वच्छ पानी का उपयोग करने, नशापान नहीं करने को लेकर गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाने कि बातें कही. कार्यक्रम के पश्चात जनजागरण रैली निकाली गयी, जिसमें पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों को नशा से दुर रहने के लिए जागरूक किया गया.