गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त होंगे सरकारी शिक्षकफोटो 7 जीएमएच 1गम्हरिया. निजी विद्यालयों की तरह सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के उद्देश्य से गैर शैक्षणिक कार्यों में लगे शिक्षकों को मुक्त किया जायेगा. गम्हरिया प्रखंड वन व टू की आयोजित गुरूगोष्ठी में बीइइओ चित्ररेखा देवी व सुनील मिश्रा ने उक्त जानकारी शिक्षकों को दी. उन्होंने बताया कि छह अप्रैल को जैक कार्यालय में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है. गोष्ठी में बीपीओ रूक्मणी हांसदा,अमरेश कुमार समेत विभिन्न संकुल के साधनसेवी व शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.16 से 30 अप्रैल तक चलेगा स्कूल चले हम अभियानश्रीमती देवी ने बताया कि प्रखंड के सभी स्कूलों में 16 से 30 अप्रैल तक स्कूल चले हम अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत छह से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन स्कूल में करना है. साथ ही एक बच्चा का नामांकन एक ही स्कूल में करने का निर्देश शिक्षकों को दिया गया.80 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को मिलेगा साइकिलबताया गया कि आठवीं कक्षा के वैसे सामान्य वर्ग के छात्र जिनका स्कूल में 80 प्रतिशत या उससे अधिक उपस्थिति हो उन्हें सरकार द्वारा साइकिल देने का निर्णय लिया गया है. इसको देखते हुए वैसे छात्रों की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा एक स्कूल में दो से अधिक रसोइया नहीं रखने, बाल संसद पुनर्गठन करने, वर्ष 2012-13 व 13-14 में नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रों की सूची व रसोइया का पासबुक संख्या, एमडीएम ऑनलाइन फॉरमेट व स्कूल का एचएम समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका, रसोइया व सदस्यों का मोबाइल नंबर जमा करने का निर्देश शिक्षकों को दिया गया.
लेटेस्ट वीडियो
गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त होंगे सरकारी शिक्षक
गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त होंगे सरकारी शिक्षकफोटो 7 जीएमएच 1गम्हरिया. निजी विद्यालयों की तरह सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के उद्देश्य से गैर शैक्षणिक कार्यों में लगे शिक्षकों को मुक्त किया जायेगा. गम्हरिया प्रखंड वन व टू की आयोजित गुरूगोष्ठी में बीइइओ चित्ररेखा देवी व सुनील मिश्रा ने उक्त जानकारी […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए