मौदा में हरिनाम संकीर्तन संपन्न, विसर्जन में उमड़ी भीड़

8 केएसएन 6,7 : संकीर्तन करते कीर्तन मंडली के सदस्य तथा संकीर्तन देखने के लिए पहुंचे श्रद्धालुसंवाददाताखरसावां/बड़ाबांबो खरसावां के मौदा में आयोजित हरिनाम संकीर्तन धूलौट के साथ बुधवार को संपन्न हो गयी. बुधवार को संकीर्तन का विसर्जन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर लोगों ने राधा-कृष्ण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 5:03 PM

8 केएसएन 6,7 : संकीर्तन करते कीर्तन मंडली के सदस्य तथा संकीर्तन देखने के लिए पहुंचे श्रद्धालुसंवाददाताखरसावां/बड़ाबांबो खरसावां के मौदा में आयोजित हरिनाम संकीर्तन धूलौट के साथ बुधवार को संपन्न हो गयी. बुधवार को संकीर्तन का विसर्जन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर लोगों ने राधा-कृष्ण की पूजा- अर्चना की तथा राधा- कृष्ण के रास लीला पर आधारित भजन कीर्तन का श्रवण किया. संकीर्तन में झालदा के अबनी ठाकुर, पुरुलिया के धीरेन दास गोस्वामी, बांकुडा के गोपेश्वर दास व अनुकील दास गोस्वामी, नीमडीह के बिरंची महतो व बाघमुंडी के रामकृष्ण दास की टीम ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किया. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य रुप से भाजपा के वरीय नेता सह पूजा समिति के अध्यक्ष अंजन प्रधान, मुखिया संधा बेला बिरुआ, गोविंद प्रधान, मुखिया चंद्रावती लागुरी, रामनाथ महतो समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि मौदा में 1969 से वृहद पैमाने पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होता आ रहा है और इसे क्षेत्र का सबसे बड़ा संकीर्तन माना जाता है.

Next Article

Exit mobile version