सुभाष दास के स्वर लहरीयों पर झूमा सरायकेला
फोटो8एसेकेल10- नाटक का मंचन करते कलाकारसरायकेला. स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्वदेशी मेला के तहत चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओडिशा के सुप्रसिद्ध गायक सुभाष दास के स्वर लहरीयों से सरायकेला झूम उठा. उन्होंने अपने गीत की शुरुआत जगन्नाथ भजन के साथ की. उन्होंने जगन्नाथ भजन चर्तुभुजो जगन्नाथो…. के साथ शुरुआत की. इसके पश्चात उन्होंने […]
फोटो8एसेकेल10- नाटक का मंचन करते कलाकारसरायकेला. स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्वदेशी मेला के तहत चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओडिशा के सुप्रसिद्ध गायक सुभाष दास के स्वर लहरीयों से सरायकेला झूम उठा. उन्होंने अपने गीत की शुरुआत जगन्नाथ भजन के साथ की. उन्होंने जगन्नाथ भजन चर्तुभुजो जगन्नाथो…. के साथ शुरुआत की. इसके पश्चात उन्होंने ओडिशा सुना चोडेई रूपा चोडेई,दुई के दुई, हिंदी गीत रोजा जाने मन के अलावा अन्य गीत प्रस्तुत किये. रामानंद सागर प्रस्तुत रामायण में गीत प्रस्तुत कर चूके श्री दास ने पूर्ण यहां के कर सब काम राजा चले निज धाम व चुपके-चुपके गीत से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में संताली नाटक का मंचन किया गया. जिसमें कलाकारों ने अपने अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.