सरायकेला के15 व खरसावां के 12 छऊ टीमों ने लिया भाग
फोटो8एसेकेल5- छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकारसरायकेला. छऊ महोत्सव में छऊ नृत्य प्रस्तुत करने के लिये ग्रामीण छऊ नृत्य दलों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गयी. राजकीय छऊ कला केंद्र के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतियोगिता में सरायकेला शैली के 15 व खरसावां के 12 टीमों ने भाग लिया और छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. ग्रामीण छऊ नृत्य […]
फोटो8एसेकेल5- छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकारसरायकेला. छऊ महोत्सव में छऊ नृत्य प्रस्तुत करने के लिये ग्रामीण छऊ नृत्य दलों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गयी. राजकीय छऊ कला केंद्र के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतियोगिता में सरायकेला शैली के 15 व खरसावां के 12 टीमों ने भाग लिया और छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. ग्रामीण छऊ नृत्य दलों ने विभिन्न विषय पर नृत्य प्रस्तुत कर निर्णायक मंडली का ध्यान अपनी और खींचने का प्रयास किया. खरसावां शैली में महिला छऊ कलाकारों ने आरती नृत्य प्रस्तुत किया. निर्णायक मंडली में पद्मश्री गोपाल दुबे, सुशांत महापात्र,श्यामापद नंदा के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे.