आंधी का कहर, स्वदेशी मेला के स्टॉल ध्वस्त
बिरसा मुंडा स्टेडियम में तूफान ने मचायी तबाही, लोग बाल-बाल बचे सरायकेला : बुधवार को लगभग चार बजे आयी अचानक आंधी व तूफान ने पल भर में स्वदेशी मेला में लगे स्टॉल को उड़ा दिया और बने स्टेज को भी तोड़ डाला.आंधी से लगभग दस लाख का समान बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा […]
बिरसा मुंडा स्टेडियम में तूफान ने मचायी तबाही, लोग बाल-बाल बचे
सरायकेला : बुधवार को लगभग चार बजे आयी अचानक आंधी व तूफान ने पल भर में स्वदेशी मेला में लगे स्टॉल को उड़ा दिया और बने स्टेज को भी तोड़ डाला.आंधी से लगभग दस लाख का समान बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बुधवार को अचानक जोर से आंधी चलने लगी.
देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया. साथ ही तेज बारिश भी होने लगी. आंधी लगभग आधे घंटे तक चली. इसी में बिरसा मुंडा स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला के स्टॉल उखड़ गये, हालांकि लोग बाल- बाल बच गये.
आंधी इतनी तेज थी कि मैदान में लगे स्टॉल को उखाड़ते हुए सीधे गैलेरी में इसे गिरा डाला. स्टॉल के उखड़ जाने व बारिश से वहां रखे समान बर्बाद हो गये. इसके अलावा स्टेज के लिए लगाये गये साउंड सिस्टम को भी आंधी ने तोड़ डाला. साउंड सिस्टम के संचालक ने बताया कि लगभग सात लाख का सिस्टम बेकार हो गया है. तेज बारिश होने से मैदान में पानी जम गया और मैदान ने तालाब का रूप धारण कर लिया.
आंधी तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एसडीओ संजीव कुमार बेसरा पहुंचे और नुकसान की जानकारी हासिल की.