मुद्रा बैंक एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की स्थापना का मुंडा ने किया स्वागत
– योजना से झारखंड में एक विकासशील वातावरण बनेगा : अर्जुन मुंडा9 केएसएन 3 : अर्जुन मुंडासंवाददाता, खरसावां पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोटे उद्यमी और स्वरोजगारियों के हित में मुद्रा बैंक एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की स्थापना की भरपूर सराहना करते हुए इसे समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया […]
– योजना से झारखंड में एक विकासशील वातावरण बनेगा : अर्जुन मुंडा9 केएसएन 3 : अर्जुन मुंडासंवाददाता, खरसावां पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोटे उद्यमी और स्वरोजगारियों के हित में मुद्रा बैंक एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की स्थापना की भरपूर सराहना करते हुए इसे समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया है. श्री मुंडा ने कहा कि मुद्रा बैंक 12 करोड़ बेरोजगारों लद्यु उद्यमियों को कम दर पर उद्यमिता विकास के लिए ऋण देगा. इसके तहत बैंक की पहुंच उद्यमी तक बढ़ायेगा और इससे देश में स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबन का एक बड़ा अध्याय शुरू होगा. प्रभात खबर से बातचीत में अर्जुन मुंडा ने कहा कि विशेषकर झारखंड जैसे राज्य में जहां उपलब्ध संसाधनों के आधार उद्यमिता विकास की पूरी संभावना है, एक विकाशील वातावरण बनेगा. श्री मुंडा ने यह भी कहा कि झारखंड के युवाओं को अपने कारोबार के लिए इससे आगे बढ़कर कौशल विकास के साथ जोड़ते हुए ऋण लेना चाहिए.