नक्सली हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को जल्द मिलेगा नौकरी व मुआवजा: डीआइजी

फोटो9एसेकएल8-बैठक करते डीआइजीप्रतिनिधि, सरायकेला जिला पुलिस कार्यालय में कोल्हान डीआइजी आरके धान ने एसपी इंद्रजीत महथा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर जिला पुलिस के कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा में डीआइजी धान ने जिला में पुलिस से संबंधित जितने भी लंबित मामले हैं, उस पर विभागीय कार्रवाई कर अविलंब निष्पादन करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:03 PM

फोटो9एसेकएल8-बैठक करते डीआइजीप्रतिनिधि, सरायकेला जिला पुलिस कार्यालय में कोल्हान डीआइजी आरके धान ने एसपी इंद्रजीत महथा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर जिला पुलिस के कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा में डीआइजी धान ने जिला में पुलिस से संबंधित जितने भी लंबित मामले हैं, उस पर विभागीय कार्रवाई कर अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में नक्सल अभियान कि समीक्षा करते हुए नक्सली हिंसा में मारे गये कर्मियों व आम लोगों के परिजनों को मुआवजा व नौकरी पर अविलंब कार्रवाई करते हुए फाइल विभाग के पास भेजने को कहा गया, ताकि उन्हें मुआवजा आदि का लाभ जल्द से जल्द मिल सके .समीक्षा बैठक में एसपी इंद्रजीत महथा के अलावा डीएसपी मुख्यालय सत्यनारायण रजक, एसडीपीओ नरेश प्रसाद, एसडीपीओ चांडिल विमल कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे. डीआइजी के सरायकेला आगमन पर पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.