उचक्कों ने उड़ाये 50 हजार
खरसावां . खरसावां के तलसाही के होटल में जलपान करने गये एक व्यक्ति से उचक्कों ने 50 हजार रुपये उड़ा लिये. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति बैंक से पैसा निकाल कर तलसाही के एक होटल में जलपान करने गया था. बैंक में रखे 50 हजार रुपये को टेबुल पर रख कर वह जैसे ही मुंह […]
खरसावां . खरसावां के तलसाही के होटल में जलपान करने गये एक व्यक्ति से उचक्कों ने 50 हजार रुपये उड़ा लिये. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति बैंक से पैसा निकाल कर तलसाही के एक होटल में जलपान करने गया था. बैंक में रखे 50 हजार रुपये को टेबुल पर रख कर वह जैसे ही मुंह धोने गया, होटल में आये दो उचक्कों ने पैसे से भरे बैग को अपने साथ लेकर अपनी बाइक से भाग गये. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में थाना में किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.