नक्सल समस्या का करेंगे सफाया : कमांडेंट राजेश
गम्हरिया : सरायकेला-खरसांवा जिला में नक्सल समस्या बड़ी समस्या है. जिले के एसपी, विभिन्न थाना प्रभारियों व पुलिस जवान के सहयोग से शीघ्र ही जिले से नक्सल समस्या का सफाया कर दिया जायेगा. शुक्रवार को दुगनी स्थित सीआरपीएफ 196वीं बटालियान के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी. इस मौके पर […]
गम्हरिया : सरायकेला-खरसांवा जिला में नक्सल समस्या बड़ी समस्या है. जिले के एसपी, विभिन्न थाना प्रभारियों व पुलिस जवान के सहयोग से शीघ्र ही जिले से नक्सल समस्या का सफाया कर दिया जायेगा. शुक्रवार को दुगनी स्थित सीआरपीएफ 196वीं बटालियान के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी. इस मौके पर डिप्यूटी कमांडेंट प्रकाश बदोड़िया व सतीश दुबे शामिल थे.
नक्सलियों को मार गिराने को लेकर आइजी ने किया सम्मानित:
श्री सिंह ने बताया कि गुरूवार को रांची में शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सीआरपीएफ आइजी आरके मिश्र ने कमांडेंट आरके सिंह को सम्मानित किया गया. जिला में शांतिपूर्वक विधानसभा चुनाव कराने को लेकर विभाग द्वारा 196वीं बटालियन के डिप्यूटी कमांडेंट सतीश दुबे को भी सम्मानित किया गया.