बड़ाबांबो बाजार में पांच दिनों से छाया है अंधेरा

बड़ाबांबो : पांच दिन बाद भी नहीं गाड़े गये उखड़े बिजली के पोल- आठ अप्रैल को आंधी तूफान में उखड़ गये थे एक दर्जन बिजली के पोल12 केएसएन 1 : बड़ाबांबो बाजार चौक में आंधी से गिरे बिजली के खंभे, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी हैसंवाददाताखरसावां/बड़ाबांबो खरसावां के बड़ाबांबो बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 6:03 PM

बड़ाबांबो : पांच दिन बाद भी नहीं गाड़े गये उखड़े बिजली के पोल- आठ अप्रैल को आंधी तूफान में उखड़ गये थे एक दर्जन बिजली के पोल12 केएसएन 1 : बड़ाबांबो बाजार चौक में आंधी से गिरे बिजली के खंभे, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी हैसंवाददाताखरसावां/बड़ाबांबो खरसावां के बड़ाबांबो बाजार में विगत पांच दिनों से अंधेरा छाया हुआ है. विगत आठ अप्रैल को आयी आंधी में बिजली के कई खंभे व तार टूट कर गिर गये थे. टूटे बिजली के खंभों को अब तक नहीं बदला गया है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. बाजार के दुकानदारों के साथ- साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुकानों में व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. शाम के वक्त बिजली की रोशनी से गुलजार रहने वाले बड़ाबांबो चौक में अंधेरा पसरा हुआ है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता सवैया ने बताया कि जल्द से जल्द गिरे खंभों को दुरुस्त कर दिया जायेगा. बिजली मिस्त्री व लाइन मैन की कमी के कारण कार्य करने में दिक्कत हो रही है. उल्लेखनीय है कि बिजली विभाग के पास फिलहाल लाइन में फॉल्ट समेत अन्य कार्य के लिये एक ही लाइन मैन है. विभाग की ओर से प्राइवेट मिस्त्री को दैनिक मजदूरी पर रख कर फॉल्ट को दूर किया जा रहा है. सरकारी बिजली मिस्त्री की कमी के कारण प्राइवेट मिस्त्री की मनमानी भी जम कर हो रही है. फॉल्ट दूर करने के लिए मनचाहा पैसा भी वसूल रहे है.

Next Article

Exit mobile version