Advertisement
दस साल में राज्य बनेगा अव्वल
सरायकेला में छऊ महोत्सव का समापन, बोले मुख्यमंत्री स्किल डेवलपमेंट के तहत कलाकारों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा राज्य के टूरिज्म सर्किट से जुड़ेगा सरायकेला छात्रों को मातृभाषा में शिक्षा दी जायेगी, ताकि संस्कृति व परंपरा बची रहे शचिंद्र कुमार दाश सरायकेला :मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड देश का […]
सरायकेला में छऊ महोत्सव का समापन, बोले मुख्यमंत्री
स्किल डेवलपमेंट के तहत कलाकारों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा
राज्य के टूरिज्म सर्किट से जुड़ेगा सरायकेला
छात्रों को मातृभाषा में शिक्षा दी जायेगी, ताकि संस्कृति व परंपरा बची रहे
शचिंद्र कुमार दाश
सरायकेला :मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड देश का पावर हब बनेगा. अगले 10 साल में विकास के मामले में देश का नबंर एक राज्य बनेगा. इसके लिए सभी को मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है. श्री दास सोमवार को सरायकेला स्थित राजमहल में श्रीकला पीठ के तत्वावधान में आयोजित छऊ महोत्सव चैत्र पर्व के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
श्री दास ने कहा कि कला, संस्कृति व परंपरा को सहेजना हम सब की जिम्मेवारी है. सरकार भाषा, संस्कृति व परंपरा को बचाने का कार्य करेगी, परंतु इसे सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है. इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष सरायकेला में दो जगहों पर नहीं, बल्कि एक ही जगह पर छऊ महोत्सव चैत्र पर्व का आयोजन किया जायेगा.
श्री दास ने कहा कि स्कूलों में छात्रों को मातृभाषा के आधार पर शिक्षा दी जायेगी, ताकि जिले की प्राचीन संस्कृति व परंपरा कायम रहे. उन्होंने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम के तरह छऊ कलाकारों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा.
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म सर्किट बनाया जायेगा, जिसमें सरायकेला को भी जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर पर्यटन नीति की घोषणा की जायेगी. पीपीपी मोड पर पर्यटन नीति तय की जायेगी और सकारात्मक सोच के साथ पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री ने श्रीकला पीठ द्वारा तैयार किये गये स्मारिका का भी विमोचन किया. मुख्यमंत्री ने कई छऊ कलाकारों को भी सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री ने चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, रानी अरुणिमा सिंहदेव, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू, राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement