स्कूल चलें चलायें कार्यक्रम पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित

बच्चे हैं देश का भविष्य: राजा प्रताप फोटो15एशेकएल 2व3-उपस्थित अतिथि व उपस्थित लोगप्रतिनिधि, सरायकेला स्कूल चलें चलायें कार्यक्रम पर स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 6:03 PM

बच्चे हैं देश का भविष्य: राजा प्रताप फोटो15एशेकएल 2व3-उपस्थित अतिथि व उपस्थित लोगप्रतिनिधि, सरायकेला स्कूल चलें चलायें कार्यक्रम पर स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि स्कूल चले चलायें कार्यक्रम के तहत हमें बच्चों का नामांकन स्कूल में कराना है क्योंकि बिना शिक्षा के हम विकसित राष्ट्र कि परिकल्पना नहीं कर सकते हैं. बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि हम सबों का दायित्व है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी वैसे बच्चे जो स्कूल नहीं जा रहे हैं उनका नामांकन कराएं और शिक्षित राज्य के निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा करें. बीडीओ पूनम अनामिका नाग ने कहा कि स्कूल चलें चलायें अभियान काफी महत्वाकांक्षी अभियान है. यह हमें बच्चों को शिक्षा देने कि प्रेरणा देती है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पहले के अनुरूप शिक्षण व्यवस्था में थोड़ा ह्रास हुआ है. पहले शिक्षक काफी अच्छे से पढ़ाते थे, आज भी हमें सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की आवश्यकता है, ताकि हमारे बच्चे इन स्कूलों में पढ़ कर कल राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें. सीओ विनय प्रकाश तिग्गा ने कहा कि अभियान को सबों के सहयोग से सफल बनाना है. साथ ही गांव में कोई भी बच्चा स्कूल में नामांकन से वंचित न हो यह सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन बीइओ बाल्मिकी प्रसाद ने किया. मौके पर रविकांत भकत के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version