Loading election data...

कचरा प्रबंधन नीति पर पहली कार्यशाला हुई

फोटो : 15 प्रिय-7कचरा प्रबंधन नीति पर पहली कार्यशाला हुई17 को रांची व 21 को साहेबगंज में होगी कार्यशालाआदित्यपुर. ठोस व तरल कचरा प्रबंधन की नीति तैयार करने हेतु राज्य पेयजल व स्वच्छता मिशन झारखंड व ग्लोबल सेनिटेशन फंड के सहयोग से राज्य की पहली कार्यशाला एसिया भवन में हुई. इसमें पेयजल व स्वच्छता विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 9:03 PM

फोटो : 15 प्रिय-7कचरा प्रबंधन नीति पर पहली कार्यशाला हुई17 को रांची व 21 को साहेबगंज में होगी कार्यशालाआदित्यपुर. ठोस व तरल कचरा प्रबंधन की नीति तैयार करने हेतु राज्य पेयजल व स्वच्छता मिशन झारखंड व ग्लोबल सेनिटेशन फंड के सहयोग से राज्य की पहली कार्यशाला एसिया भवन में हुई. इसमें पेयजल व स्वच्छता विभाग के आठ जिलों में स्थित 12 डीविजन के इइ, एइ, जेइ, कोर्डिनेटर, मुखिया, जलसहिया, एनजीओ के प्रतिनिधियों के अलावा कबाड़ी दुकानदार, ग्लोबल सैनिटेशन फंड के राज्य प्रतिनिधि ने भाग लिया. कार्यशाला का उद्घाटन सरायकेला व चाईबासा जिला परिषद अध्यक्ष शंकुतला महाली, अनीता सुम्ब्रुई व उपाध्यक्ष देवाशीष राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला में आदित्यपुर, जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला, धनबाद, चास, बोकारो, कोडरमा, तेनघाट व चतरा के करीब 90 प्रतिनिधि उपस्थित थे.दो माह में तैयार होगी नीतिठोस व तरल कचरा का निपटारा कैसे हो और उसका लाभ कैसे लिया जा सकता है, इसके लिये नीति तैयार करने के लिये मुंबई के प्रमोद डबरासे को परामर्शी बनाया गया. उन्होंने बताया कि उक्त नीति दो माह में तैयार होगी. इसके लिये विचार आमंत्रित किये जा रहे हैं कि किस तरह का सहयोग सरकार की ओर से हो. कचरा को आमदनी का साधन समझना होगा. इसके लिये दूसरी कार्यशाला 17 अप्रैल को रांची में व तीसरी कार्यशाला 21 अप्रैल को साहेबगंज होगी. कचरा प्रबंधन की राष्ट्रीय नीति तैयार हो चुकी है. राज्य अपनी-अपनी नीति बना रहे हैं. मॉडल डीपीआर के आधार पर ग्राम पंचायत का डीपीआर बनेगा.

Next Article

Exit mobile version