पांच विभाग मिल कर बढ़ायेंगे तसर का उत्पादन
16 केएसएन 5 : खरसावां में तैयार तसर कोसा संवाददाताखरसावां . देश में तसर सिल्क की बढ़ती मांग को देखते हुए झारखंड सरकार ने इसके उत्पादन बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है. पांच विभागों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया गया है, ताकि तसर उत्पादन बढ़ाया जा सके. राज्य सरकार की मंशा […]
16 केएसएन 5 : खरसावां में तैयार तसर कोसा संवाददाताखरसावां . देश में तसर सिल्क की बढ़ती मांग को देखते हुए झारखंड सरकार ने इसके उत्पादन बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है. पांच विभागों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया गया है, ताकि तसर उत्पादन बढ़ाया जा सके. राज्य सरकार की मंशा अगले पांच सालों में दस लाख लोगों को तसर के माध्यम से रोजगार से जोड़ने की है. ग्रामीण विकास, वन, कल्याण, कृषि और उद्योग विभाग समेकित रूप से तसर उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे. इस बाबत कैबिनेट में पूर्व ही निर्णय हो चुका है. राज्य में विभागों की समेकित पहल से एक लाख हेक्टेयर में कुसुम, अर्जुन, आसन आदि पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिन पर कोकुन (तसर कोसा) का उत्पादन हो सके. 50 हेक्टेयर में ये पौधे लगाने से 120 लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है. इस लिहाज से एक लाख हेक्टेयर में अगर यह उपक्र म किया जाता है, तो दस लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार भी सेरीकल्चर सेक्टर पर पूरा जोर दे रही है. खरसावां में राज्य में सर्वाधिक तसर कोसा का उत्पादन होता है. यहां तसर उद्योग को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार की ओर से सिल्क पार्क की भी स्थापना की जा रही है.
