इंजीनियरिंग के लिए 60 विद्यार्थियों का चयन
चांडिल : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चारों प्रखंड चांडिल, ईचागढ़, नीमडीह और कुकडु प्रखंड क्षेत्र के 60 विद्यार्थियों का चयन ओड़िशा के इंजीनियरिंग कॉलेज के लिये किया गया है़ विधान सभा का चुनाव जीतने के बाद ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो ने अपनी ओर से प्रतिवर्ष क्षेत्र के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के अलावा […]
चांडिल : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चारों प्रखंड चांडिल, ईचागढ़, नीमडीह और कुकडु प्रखंड क्षेत्र के 60 विद्यार्थियों का चयन ओड़िशा के इंजीनियरिंग कॉलेज के लिये किया गया है़
विधान सभा का चुनाव जीतने के बाद ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो ने अपनी ओर से प्रतिवर्ष क्षेत्र के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के अलावा मेडिकल और डिप्लोमा कराने की घोषणा की थी. घोषणा के अनुसार पहले चरण में क्षेत्र के 60 शिक्षित युवाओं का चयन ओड़िशा के इंजीनियरिंग कॉलेज में कराया गया. विधायक श्री महतो ने चांडिल डाक बंगला में आयोजित कार्यक्रम में सभी चयनित विद्यार्थियों को दाखिले का फार्म वितरित किया़
डाक बंगला में एकत्रित हुए चयनित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री महतो ने कहा कि चयनित विद्यार्थी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करें, उन्हें निश्चित रुप से सफलता मिलेगी़ उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों को रहने एवं खाने का इंतजाम स्वयं करना होगा. इस अवसर पर विद्यार्थियों के अलावा अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थ़े