खरसावां: कराटे ग्रेडिंग की परीक्षा संपन्न
फोटो – एसकेएल 3 सरायकेला. सामुदायिक भवन खरसावां में जेकेएआइ खरसावां ब्रांच की कराटे ग्रेडिंग की परीक्षा संपन्न हुई. ग्रेडिंग परीक्षा में काता, किहोन, कुमीते व मौखिक परीक्षा हुई. जिसमें 12 कराटेकारों ने भाग लिया और सभी ने सफलता प्राप्त की. परीक्षा को सफल बनाने के लिए मुख्य रुप से जेकेएआइ झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक […]
फोटो – एसकेएल 3 सरायकेला. सामुदायिक भवन खरसावां में जेकेएआइ खरसावां ब्रांच की कराटे ग्रेडिंग की परीक्षा संपन्न हुई. ग्रेडिंग परीक्षा में काता, किहोन, कुमीते व मौखिक परीक्षा हुई. जिसमें 12 कराटेकारों ने भाग लिया और सभी ने सफलता प्राप्त की. परीक्षा को सफल बनाने के लिए मुख्य रुप से जेकेएआइ झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार व खरसावां के प्रशिक्षक मानसिंह बानरा उपस्थित थे.कराटे ग्रेडिंग का परीक्षाफल 9 वी क्यू रेड बैल्ट-गोनो पुरती, सुमी हाइबुरु, वमान सिंह लामाय व 7 वी क्यू येलो बैल्ट-मनोज बानरा,राजू बोदरा, शुसल पाड़ेय,अमित हेम्ब्रम,तुराम होम्ब्रम, पुनाय बांदिया,मार्शल बांदिया, गुनाराम हेम्ब्रोम व लक्ष्मी बांदिया परीक्षाफल में सफल रहे.