गम्हरिया : फर्नेस ब्लास्ट में एक की मौत, चार घायल

जमशेदपुर : गम्हरिया स्थित उषा मार्टिन कंपनी परिसर में फर्नेस ब्लास्ट होने से एक मजदूर (मंतोष कुमार) की मौत हो गयी, जबकि चार मजदूर घायल हो गये. घटना शनिवार की दोपहर 12.40 बजे की है. घायलों को टीएमएच के बर्न केयर यूनिट में भर्ती किया गया है. घायलों में नीरज सिंह, सर्वेश्वरमंडल, सतीश सरदार, शमशाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:31 AM
जमशेदपुर : गम्हरिया स्थित उषा मार्टिन कंपनी परिसर में फर्नेस ब्लास्ट होने से एक मजदूर (मंतोष कुमार) की मौत हो गयी, जबकि चार मजदूर घायल हो गये. घटना शनिवार की दोपहर 12.40 बजे की है.
घायलों को टीएमएच के बर्न केयर यूनिट में भर्ती किया गया है. घायलों में नीरज सिंह, सर्वेश्वरमंडल, सतीश सरदार, शमशाद अली शामिल हैं. इसमें आदित्यपुर के हरिओम नगर निवासी नीरज सिंह की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में प्रबंधन ने बताया कि शनिवार की दोपहर स्टील मेल्टिंग शॉप 3 के बे पैनल में पानी का रिसाव देखा गया, जिसके बाद इसके रिपेयरिंग के लिए इसे मैकेनिकल विभाग को सौंपा गया. मैकेनिकल दल द्वारा पानी पाइप की मरम्मती के दौरान बैक प्रेशर की वजह से पानी फर्नेस में बचे हुए गर्म स्लैग में पहुंच गया, जिससे आवाज के साथ धमाका होने से यह दुर्घटना घटी. दुर्घटना में घायल मजदूरों को तुरंत इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां चक्रधरपुर के पुरानी बस्ती निवासी मंतोष कुमार डे की मौत हो गयी. अन्य घायलों का इलाज जारी है.

Next Article

Exit mobile version