सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में ग्र्राम सभा करेगी सहयोग

फोटो19एसेकेल-2-ग्राम सभा का बैठक करतेसरायकेला. खूंटपानी प्रखंड के जोंकोशासन गांव में ग्राम सभा की बैठक वार्ड सदस्य विरमति जोंको की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छ पोषण समिति के बारे में चरचा की गयी. साथ ही ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति का पुनर्गठन करने एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:03 PM

फोटो19एसेकेल-2-ग्राम सभा का बैठक करतेसरायकेला. खूंटपानी प्रखंड के जोंकोशासन गांव में ग्राम सभा की बैठक वार्ड सदस्य विरमति जोंको की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छ पोषण समिति के बारे में चरचा की गयी. साथ ही ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति का पुनर्गठन करने एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना जैसे वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन, इंदिरा आवास, कन्यादान योजना, लक्ष्मी लाडली योजना सहित अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारने में ग्राम सभा अपनी अहम भूमिका अदा करेगी. साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अगर किसी तरह कि कोताही बरती जाती है, तो उसे अविलंब संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा. मौके पर सुनील कुमार महतो, केयाचालम के रोजगार सेवक महेश होनहागा के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version