हुदु पंचायत के महताबेड़ा गांव में हाथियों का उत्पात
सीनी. सरायकेला प्रखंड के महताबेड़ा गांव में हाथियों ने बीती रात्रि उत्पात मचाया. जंगली हाथियों के दल ने गांव में घुस कर नलकूप को तोड़ दिया और लगे सब्जी के फसल को भी बर्बाद कर दिया. गांव में हाथियों के आने कि खबर पर ग्रामीणों ने किसी तरह मसाल जला कर हाथियों को भगाया. घटना […]
सीनी. सरायकेला प्रखंड के महताबेड़ा गांव में हाथियों ने बीती रात्रि उत्पात मचाया. जंगली हाथियों के दल ने गांव में घुस कर नलकूप को तोड़ दिया और लगे सब्जी के फसल को भी बर्बाद कर दिया. गांव में हाथियों के आने कि खबर पर ग्रामीणों ने किसी तरह मसाल जला कर हाथियों को भगाया. घटना कि सूचना पर वन विभाग के पदाधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी हासिल की.