फोटो20 एसकेएल 5 – एसडीओ को घेरे आम जनता.प्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला में पिछले कई दिनों से जारी अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर सोमवार को आम जनता का गुस्सा उबाल बन कर फूट पड़ा. रविवार से जारी दैनिक विद्युत कर्मियों की हड़ताल सोमवार को टूटने के बाद जब सुबह नौ बज कर 50 मिनट पर बिजली कटी तो आम जनता सामान्य दिनों की तरह यही सोच कर चुप रहे कि कुछ देर बाद बिजली आ जायेगी. लेकिन समय बीतता गया और बिजली जब नहीं आयी तो लोग जानकारी के लिए कनीय अभियंता को फोन घुमाने लगे. पर ये साहब तो अलग अंदाज के किसी का फोन उठाते ही नहीं. तब लोगों ने गुस्से में आ कर कार्यालय पहुंच कर विद्युत एसडीओ को फोन किया. एसडीओ ने कार्यालय पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास कर कनीय अभियंता से बात करने के बाद फॉल्ट सुधारने का निर्देश दिया. इसके बावजूद भी फॉल्ट सुधारा नहीं गया और बिजली कटी रही. इस घटना की जानकारी बाद में उपायुक्त को दी गयी. जिनके हस्तक्षेप के बाद बिजली व्यवस्था सामान्य हो सकी. विदित हो कि कनीय अभियंता उच्च अधिकारी की परवाह किये बगैर अपनी ही समस्याओं पर जनता के समक्ष अपना रौब दिखाते हैं. कार्यालय पहुंच कर एसडीओ को घेरने में टुलू आचार्य, शहजाद,शंभु आचार्य, निप्पू, गोबिंद समेत कई लोग शामिल थे.
लेटेस्ट वीडियो
अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर लोगों ने एसडीओ को घेरा
फोटो20 एसकेएल 5 – एसडीओ को घेरे आम जनता.प्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला में पिछले कई दिनों से जारी अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर सोमवार को आम जनता का गुस्सा उबाल बन कर फूट पड़ा. रविवार से जारी दैनिक विद्युत कर्मियों की हड़ताल सोमवार को टूटने के बाद जब सुबह नौ बज कर 50 मिनट पर बिजली कटी […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए