अनियमित बिजली आपूर्ति का पर्याय बना खरसावां

– शाम होते ही खरसावां में ब्लैक आउट- लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं खरसावां के लोगसंवाददाता, खरसावांखरसावां इन दिनों अनियमित बिजली आपूर्ति का पर्याय बनता जा रहा है. खरसावां में अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर शाम होते ही खरसावां में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 9:03 PM

– शाम होते ही खरसावां में ब्लैक आउट- लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं खरसावां के लोगसंवाददाता, खरसावांखरसावां इन दिनों अनियमित बिजली आपूर्ति का पर्याय बनता जा रहा है. खरसावां में अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर शाम होते ही खरसावां में ब्लैक आउट हो जाता है. शाम सात बजते ही खरसावां में बिजली गुल हो जाती है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दुकानों में भी अंधेरा छाया रहता है और इसका असर बाजार में पड़ता है. गरमी में लगातार हो रही बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. विभाग पिछले दशक से बिजली कटौती का समय निर्धारित नहीं कर सकी है. स्थानीय लोग रात को नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही खरसावां व आस-पास के क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या आम बनी हुई है. लो वोल्टेज के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. शाम छह बजे से रात दस बजे तक बल्ब का सिर्फ फिलामेंट ही जलता नजर आता है. पंखा भी ठीक से नहीं चलते हैं. शाम छह बजे से रात दस बजे तक खरसावां में 120 से 140 वोल्ट की बिजली आपूर्ति होती है. उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति में सुधार लाने की मांग की है. इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता रवि प्रकाश से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऊपर से ही कम बिजली मिल रही है. 11 एमवी के स्थान पर तीन से चार एमवी बिजली ही मिल पा रही है. इस कारण पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति करने में विभाग को दिक्कत आ रही है. उन्होंने इसके बावजूद भी बेहतर सेवा देने का भरोसा दिया है.

Next Article

Exit mobile version