बीच सड़क से सामग्री नहीं हटाये जाने से हो रही दुर्घटना, ग्रामीणों ने जताया विरोध
बीच सड़क से सामग्री नहीं हटाये जाने से हो रही दुर्घटना, ग्रामीणों ने जताया विरोधफोटो 20 जीएमएच 2गम्हरिया. आरआइटी से सरायकेला व गम्हरिया से राजनगर तक हो रही सड़क चौड़ीकरण के दौरान सड़क निर्माण कंपनी द्वारा जगह जगह पर सड़क निर्माण से संबंधित सामग्रियों को गिराये जाने का ग्रामीणों द्वारा विरोध करते हुए सोमवार को […]
बीच सड़क से सामग्री नहीं हटाये जाने से हो रही दुर्घटना, ग्रामीणों ने जताया विरोधफोटो 20 जीएमएच 2गम्हरिया. आरआइटी से सरायकेला व गम्हरिया से राजनगर तक हो रही सड़क चौड़ीकरण के दौरान सड़क निर्माण कंपनी द्वारा जगह जगह पर सड़क निर्माण से संबंधित सामग्रियों को गिराये जाने का ग्रामीणों द्वारा विरोध करते हुए सोमवार को झामुमो नेता मंगल मांझी के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा उदयपुर मोड़ के समक्ष प्रदर्शन किया गया. श्री मांझी ने बताया कि सड़क के बीचों बीच सामग्रियों को रखे जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. साथ ही रोजाना छोटी छोटी दुर्घटना घटती रहती है. अगर दो दिनों में उन सामग्रियों को सड़क से नहीं हटाया जाता है,तो ग्रामीणों के सहयोग से आंदोलन की चेतावनी दी गयी. विरोध करने वालों में पंकज हेंब्रम, गौरीशंकर दास, जितू हांसदा, सोमाय हांसदा, कुशल मांझी व होपन हेंब्रम समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.