जागरुकता शिविर आयोजित
– ग्रामीणों को विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन,शिक्षा व स्वास्थ्य पर सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी सरायकेला. हातनातोड़ाग पंचायत के यादवडीह गांव में लोक हित संस्था द्वारा पैक्स कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य रुप से वार्ड सदस्य पानी सामड उपस्थित थे. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन,शिक्षा व स्वास्थ्य […]
– ग्रामीणों को विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन,शिक्षा व स्वास्थ्य पर सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी सरायकेला. हातनातोड़ाग पंचायत के यादवडीह गांव में लोक हित संस्था द्वारा पैक्स कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य रुप से वार्ड सदस्य पानी सामड उपस्थित थे. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन,शिक्षा व स्वास्थ्य पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया. शिविर में कई विकलांगो की पहचान की गयी. जिन्हें पेंशन नहीं मिलती, उन्हें पेंशन दिलाने के लिए आवश्यक कागजात बनाकर कार्यालय में जमा करने को कहा गया. शिविर में मुख्य रुप से संस्था के प्रखंड समन्वयक सुनील महतो,लेबिया जोंको,गौरांग चन्द्र प्रधान व केशवलाल प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.