ससमय पेंशन की राशि नहीं मिलने पर लाभूकों ने किया हंगामा
21 केएसएन 3 : प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते पेंशनधारीसंवाददाता, खरसावां वृद्धावस्था व विधवा पेंशन की राशि ससमय नहीं मिलने से नराज करीब दो दर्जन पेंशनधारियों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष हंगामा किया. पेंशनधारियों ने बताया कि विधवा व वृद्धावस्था पेंशन के लिये पिछले एक सप्ताह से हर रोज प्रखंड कार्यालय व बैंक का […]
21 केएसएन 3 : प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते पेंशनधारीसंवाददाता, खरसावां वृद्धावस्था व विधवा पेंशन की राशि ससमय नहीं मिलने से नराज करीब दो दर्जन पेंशनधारियों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष हंगामा किया. पेंशनधारियों ने बताया कि विधवा व वृद्धावस्था पेंशन के लिये पिछले एक सप्ताह से हर रोज प्रखंड कार्यालय व बैंक का चक्कर काट रहे है, परंतु पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. प्रखंड कार्यालय से बताया जा रहा है कि राशि बैंक में भेज दी गयी है, जबकि बैंक जाने पर बताया जाता है कि राशि उनके खाते में नहीं आया है. तेज धूप में पेंशनधारियों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कई पेंशनधारी दस से 15 किमी का सफर तय कर बैंक व प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे है. पेंशनधारियों के खाते में पेंशन की राशि नहीं पहुंचने की जानकारी मिलने के पश्चात बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने पेंशनधारियों से मिल कर उनके पास बुक की जांच की. इसमें जो भी अचड़न आ रही है, उसकी जांच की जायेगी तथा पेंशनधारियों को पेंशन का राशि जल्द से जल्द मिले और ससमय मिले यह व्यवस्था की जायेगी.