बेटी बचाओ अभियान के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली

फोटो243एसेकएल5-जागरूकता रैली निकालते सरायकेला. बेटी बचाओ अभियान के तहत स्थानीय केभीपीएस बालिका उवि में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली स्कूल प्रांगण से निकल कर पुरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण की और लोगों के बीच भ्रूण हत्या नहीं करने व बेटा-बेटी में फर्क नहीं करने हेतु जागरूकता नारे लगाये गये. रैली में मुख्य रूप से एसीएमओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 7:04 PM

फोटो243एसेकएल5-जागरूकता रैली निकालते सरायकेला. बेटी बचाओ अभियान के तहत स्थानीय केभीपीएस बालिका उवि में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली स्कूल प्रांगण से निकल कर पुरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण की और लोगों के बीच भ्रूण हत्या नहीं करने व बेटा-बेटी में फर्क नहीं करने हेतु जागरूकता नारे लगाये गये. रैली में मुख्य रूप से एसीएमओ डॉ मीना, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के अलावा स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक नियती षाड़ंगी सहित अन्य उपस्थित थे.