शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली

फोटो24एसकेएल6-रैली में शामिल शिक्षकसरायकेला. विद्यालय चलें चलाये अभियान को लेकर शिक्षकों द्वारा बाइक रैली निकाली गयी. विभाग के डिप्टी निदेशक अच्युतानंद ठाकुर ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली कांड्रा के पदमपुर गांव से निकाली गयी, जो सरायकेला जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में शिक्षकों ने अनामांकित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:04 PM

फोटो24एसकेएल6-रैली में शामिल शिक्षकसरायकेला. विद्यालय चलें चलाये अभियान को लेकर शिक्षकों द्वारा बाइक रैली निकाली गयी. विभाग के डिप्टी निदेशक अच्युतानंद ठाकुर ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली कांड्रा के पदमपुर गांव से निकाली गयी, जो सरायकेला जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में शिक्षकों ने अनामांकित बच्चों का नामांकन करने व बच्चों को स्कूल अवश्य भेजने हेतु नारे भी लगाये.

Next Article

Exit mobile version