profilePicture

एडीसी ने हरिभंजा में किया विकास योजनाओं का निरीक्षण

मनरेगा के विकास योजनाओं में तेजी लाये : दोरायबुरु25 केएसएन 1 : हरिभंजा पंचायत भवन से निरीक्षण कर बाहर निकलते एडीसी, बीडीओ व मुखियासंवाददाता, खरसावां जिला के अपर उपायुक्त संदीप कुमार दोरायबुरु ने खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. श्री दोरायबुरु ने बीडीओ शंकराचार्य सामड़ व मुखिया होपना सोरेन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 6:03 PM

मनरेगा के विकास योजनाओं में तेजी लाये : दोरायबुरु25 केएसएन 1 : हरिभंजा पंचायत भवन से निरीक्षण कर बाहर निकलते एडीसी, बीडीओ व मुखियासंवाददाता, खरसावां जिला के अपर उपायुक्त संदीप कुमार दोरायबुरु ने खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. श्री दोरायबुरु ने बीडीओ शंकराचार्य सामड़ व मुखिया होपना सोरेन के साथ खेलारीसाही, मांद्रुसाही, पाताहातु, हरिभंजा समेत विभिन्न गांवों में जा कर इंदिरा आवास योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली. अधूरे इंदिरा आवास का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा मनरेगा से चल रहे मिट्टी मुरुम सड़क, नाली, पीसीसी सड़क, जमीन समततीकरण के कार्यों का भी स्थल निरीक्षण किया. हरिभंजा पंचायत में चल रही विकास योजनाओं के प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए एडीसी संदीप कुमार दोरायबुरु ने योजनाओं के तेजी से क्रियांवयन पर बल दिया. उन्होंने मनरेगा प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने को कहा. मुखिया होपना सोरेन ने पीसीसी सड़क को पूरा करने के लिये राशि की मांग की. उन्होंने पंचायत की अन्य समस्याओं से भी एडीसी को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि हरिभंजा पंचायत में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिये 49 लाख रुपया का वार्षिक बजट तैयार कर प्रस्ताव भेजा गया है. मौके पर मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निपेश कुमार प्रधान, पंचायत सेवक अशोक महतो, रोजगार सेवक समेत कई लोग मौजूद थे. इसके पश्चात एडीसी ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में भी विभिन्न संचिकाओं पर समीक्षा की.

Next Article

Exit mobile version