संवाददाता, खरसावां समेकित जनजातीय विकास अभिकरण द्वारा जिले के अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों में डीप बोरिंग के साथ लिफ्ट एरीगेशन की सुविधा मुहैया कराते हुए गांव को हरा-भरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि उक्त लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से गांव के लोग सब्जी जैसी अन्य व्यावसायिक खेती कर स्वरोजगार से जुड़ सके. कल्याण विभाग की ओर से कराये जा रहे लिफ्ट इरीगेशन के कार्य अंतिम चरण में है. उक्त योजनाएं पांच-पांच लाख रु पये से चल रही है, जो कि अब अंतिम चरण में है. इससे निश्चित ही क्षेत्र के किसानों के अलावा ग्रामीणों को भी पानी की समस्या से निजात मिल सकेगा. यह योजना राजनगर प्रखंड के जुमाल, रोड़ा, झलक, टियासारा, ईटापोखर, गोविंदपुर, बघरायसाई, गामदेसाई, रोला, कुडमा, बतरबेड़ा, केसरसोरा, नामीबेड़ा, कुडीह, बलरामपुर, छोटाकुनाबेड़ा, धुरीपदा, बीटा, सालगाडि़या व भुरसा गांव में चल रही है. साथ ही गम्हरिया प्रखंड के उदयपुर, भदुवागोड़ा, विश्रामपुर, सालमपाथर व उकाम, सरायकेला प्रखंड के तुमसा, बडावाना, जिलिंगबुरू, स्वादा, टोला मनोहरपुर, कुचाई प्रखंड के दुरूसाई प्रधान टोला, तिलोपदा, छोटा अरूवां, बड़ाचाकड़ी, विरगामडीह, चांडिल प्रखंड के चाकुलिया, धानुडीह, डांगरडीह कपाली व चौका तथा ईचागढ़ प्रखंड के दुबराजपुर, सोडो, पुरानडीह मोड़ के सामने, आताड़ग्राम-आताड़, टीकर व डुमरा में उक्त योजना चल रही है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.
लेटेस्ट वीडियो
लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से क्षेत्र को हरा-भरा करने की कवायद
संवाददाता, खरसावां समेकित जनजातीय विकास अभिकरण द्वारा जिले के अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों में डीप बोरिंग के साथ लिफ्ट एरीगेशन की सुविधा मुहैया कराते हुए गांव को हरा-भरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि उक्त लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से गांव के लोग सब्जी जैसी अन्य व्यावसायिक […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए