संभावित आपदा से निपटने के लिये जिला प्रशासन ने की तैयारी

/रफोटो25एसेकएल5-उपायुक्त चंद्रशेखरप्रतिनिधि, सरायकेला जिला समाहरणालय में उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन से संबंधित बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिला में संभावित बाढ़, सुखाड़ व वज्रपात सहित अन्य आपदा से निपटने हेतु किये जाने वाले तैयारी पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में संभावित आपदा से निपटने के लिए जिले के शहरी क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:04 PM

/रफोटो25एसेकएल5-उपायुक्त चंद्रशेखरप्रतिनिधि, सरायकेला जिला समाहरणालय में उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन से संबंधित बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिला में संभावित बाढ़, सुखाड़ व वज्रपात सहित अन्य आपदा से निपटने हेतु किये जाने वाले तैयारी पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में संभावित आपदा से निपटने के लिए जिले के शहरी क्षेत्र में सभी नालों की सफाई सुनिश्चित कर जल जमाव की समस्या का निस्तारण युद्ध स्तर पर करने, कुड़े कचरे का निस्तारण करने, बिजली के कमजोर पोल, लटके तार आदि को चिह्नित कर इसकी मरम्मत का कार्य अविंलब करने व कमजोर पोल एवं बिजली के तार के नीचे नहीं खडे़ होने का लोगों से आग्रह किया गया है. गरमी के मौसम को देखते हुए अगर आंधी तूफान आने कि संभावना दिखती है, तो सुरक्षित भवनों में ही शरण लें.कमजोर भवनों एवं पेड़ों आदि के पास मनुष्य एवं पशु को जाने से रोकने की व्यवस्था की करने व यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में सभी अंचल अधिकारी को कहा गया कि मकान गिरने पर तत्काल लाभुकों को मुआवजा दी जाये. प्रत्येक पंचायत में 10 क्विंटन चावल पीडि़त परिवार को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जाये, साथ ही सभी पंचायतों में राहत केंद्र की स्थापना की जायेगी. अगर कहीं आपदा आती है और उसमें लोग पीडि़त होते हैं तो तुरंत पीडि़त लोगों को उचित चिकित्सा उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी, एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू,डीआरडीए डायरेक्टर दिलीप कुमार, कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version