एक दिवसीय क्रेडिट लिंकेज शिविर का आयोजन

संवाददाता, खरसावां झाारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संजीवनी परियोजना की ओर से प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय क्रेडिट लिंकेज शिविर का आयोजन किया गया. बैंक ऑफ इंडिया की खरसावां शाखा द्वारा खरसावां पंचायत के टुनियाबाडी, सीमला पंचायत के सीमला एवं पोडाडीह, बड़ाआमदा पंचायत के नारायनपुर और बुरूडीह पंचायत के बेगनाडीह गांव के सात स्वयं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 6:03 PM

संवाददाता, खरसावां झाारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संजीवनी परियोजना की ओर से प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय क्रेडिट लिंकेज शिविर का आयोजन किया गया. बैंक ऑफ इंडिया की खरसावां शाखा द्वारा खरसावां पंचायत के टुनियाबाडी, सीमला पंचायत के सीमला एवं पोडाडीह, बड़ाआमदा पंचायत के नारायनपुर और बुरूडीह पंचायत के बेगनाडीह गांव के सात स्वयं सहायता समूहों के बीच क्रेडिट लिंकेज हेतु विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों का मूल्यांकन किया गया. बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक ने उपस्थित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ ही उपस्थित समूहों के पंजीयों का सत्यापन करते हुए आगे और भी बेहतर कार्य करने के लिये प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से बैंक प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संजीवनी परियोजना के प्रखंड समन्वयक आलोक आशीष, संकुल समन्वयक राजू कुमार, प्रीति, सुभाशीष साहु,मंजु कुंभकर, नंदिनी दिग्गी, रिंकी नायक आदि उपस्थित थे. मौके पर जीवन ज्योती महिला समिति, गंगा महिला समिति, देपेंगा महिला समिति, मां सरस्वती महिला समिति, उत्थान महिला समिति, मां सरस्वती महिला समिति एवं मां लक्ष्मी महिला समिति के लोग उपस्थित थे.